मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air Force Fighter Aircraft Accident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (11:36 IST)

वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित - Air Force Fighter Aircraft Accident
नई दिल्ली। वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 मंगलवार सुबह जोधपुर के बराड़ क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दुर्घटना में सौभाग्य से पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा।


वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि लड़ाकू विमान मिग-27 ने सुबह जोधपुर वायुसेना स्टेशन से नियमित उड़ान भरी थी, लेकिन यह बराड़ क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि विमान का पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से बच निकलने में सफल रहा।

प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है। इसकी जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के गठन का आदेश दिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
घंटेभर के लिए दुनियाभर में ठप रहा फेसबुक, लोगों ने ट्‍विटर पर की शिकायत