सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hungary to host Israel for Euro 2024 qualifying matches amid war with hamas
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (19:20 IST)

इजरायल के फुटबॉल मैचों की मेजबानी अब यह देश करेगा

इजरायल के फुटबॉल मैचों की मेजबानी अब यह देश करेगा - Hungary to host Israel for Euro 2024 qualifying matches amid war with hamas
इजरायल स्विट्जरलैंड और रोमानिया के खिलाफ अपने दोे घरेलू यूरो 2024 क्वालीफाइंग मैचों की मेजबानी हंगरी में करेगा।इजरायल फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में यह घोषणा करते हुए कहा किमौजूदा इजरायल-हमास संघर्ष और सुरक्षा स्थिति के कारण देश में मैच आयोजित करने पर यूईएफए के निलंबन के कारण ग्रुप एक के दो मैच इजरायल के बाहर आयोजित किए जाएंगे।

ये दोनों मुकाबले 15 और 18 नवंबर को खेले जायेंगे। इसके अलावा इजरायल के 12 नवंबर को कोसोवो और 21 नवंबर को अंडोरा के खिलाफ दो मैच होंगे। इजरायल 10 दिनों में चार मैच खेलेगा।आईएफए ने बयान में कहा कि इजरायल के घरेलू मैचों के लिए हंगरी में शहर और स्टेडियम अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है।(एजेंसी)