सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hero League football
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जनवरी 2019 (22:51 IST)

रीयल कश्मीर ने चेन्नई को हराया, खिताबी होड़ हुई रोमांचक

रीयल कश्मीर ने चेन्नई को हराया, खिताबी होड़ हुई रोमांचक - Hero League football
श्रीनगर। हीरो आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार खेल रही कश्मीर की टीम रीयल कश्मीर ने सोमवार को श्रीनगर के टीआरसी मैदान में कड़ाके की सर्दी में खेले गए मैच में चोटी की टीम चेन्नई सिटी एफसी को 1-0 से हराकर खिताबी होड़ को रोमांचक बना दिया।
 
स्नो लेपर्ड्स के नाम से मशहूर रीयल कश्मीर टीम के इस जीत के बाद 28 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान में मौजूद गोवा की टीम चर्चिल ब्रदर्स के 28 अंकों की बराबरी पर आ गई है, लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर चर्चिल दूसरे और रीयल कश्मीर तीसरे स्थान पर हैं।
 
ग्नोहेर क्रिजो ने 81वें मिनट मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल किया और डेविड रॉबर्ट्सन की टीम को 3 अंक दिलाए। आईवरी के इस स्ट्राइकर को 'हीरो ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया। रीयल कश्मीर की जीत ने खिताबी होड़ को रोमांचक बना दिया है। अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद चेन्नई और चौथे स्थान पर मौजूद ईस्ट बंगाल की टीम के बीच सिर्फ 5 अंकों का फासला है जबकि ईस्ट बंगाल ने एक मैच कम खेला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ICC T20 World Cup 2020 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से, जानिए कब किसका मुकाबला