मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asia Football Tournament, Quarter Final Bout
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जनवरी 2019 (13:25 IST)

ओमान को हराकर ईरान ने एशिया कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

ओमान को हराकर ईरान ने एशिया कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया - Asia Football Tournament, Quarter Final Bout
अबुधाबी। पिछले चैम्पियन ईरान ने ओमान को 2.0 से हराकर एशिया कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ईरान के लिए अलीरजा जहांबख्श और अशकान देजागाह ने गोल दागे।
 
 
वहीं गोलकीपर अलीरजा बेरानवांड ने पहले मिनट में पेनल्टी बचाकर ओमान को खाता खोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने पिछले साल विश्व कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पेनल्टी भी इसी तरह बचाई थी।
 
ईरान का सामना अब चीन से होगा। इससे पहले वियतनाम ने भी जोर्डन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। चीन ने थाईलैंड को 2.1 से हराया।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड दौरे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते है धोनी