बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Germany and Portugal ready to host Champions Football League
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (13:19 IST)

जर्मनी और पुर्तगाल चैंपियंस फुटबॉल लीग की मेजबानी के लिए तैयार

Germany and Portugal Champions
म्युनिख। जर्मनी और पुर्तगाल चैंपियंस लीग फुटबॉल फाइनल की मेजबानी के दावेदार है अब इस्तांबुल की जगह कहीं और कराया जाएगा। यूरोपीय फुटबॉल की शीर्ष ईकाई युएफा की 17 जून को हुई बैठक में तय किया जाएगा कि अगस्त में फाइनल कहां होगा। 
 
जानकार सूत्रों ने बताया कि क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल भी उसी देश में होंगे। चैंपियंस लीग मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबित कर दी गई थी। अब प्राथमिकता इसे ऐसी जगह पर कराने की है जहां खिलाड़ी और अधिकारी आसानी से पहुंच सके क्योंकि मैच दर्शकों के बिना ही होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस सप्ताह एक टी20 टूर्नामेंट के जरिए ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट की वापसी