रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vasco da Gama's 16 football players positive in corona virus test were found
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (16:43 IST)

वास्को डा गामा के 16 फुटबॉल खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए

Vasco da Gama
रियो डी जिनेरियो। ब्राजीली फुटबॉल क्लब वास्को डा गामा ने कहा है कि उसके 16 खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने कहा कि 250 लोगों के टेस्ट कराए गए जिनके बाद ये नतीजे आए हैं। 
 
तीन खिलाड़ी संक्रमण से उबर चुके हैं और बाकियों को अलग रखा गया है। क्लब ने कहा कि उसने टीम के सदस्यों के सिलसिलेवार टेस्ट शुरू करा दिए हैं।ब्राजील में फुटबॉल की बहाली की अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया, पहले से ज्यादा फिट महसूस कर रहे हैं स्मिथ