शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Former footballer E Hamasakoya dies of corona virus
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जून 2020 (14:17 IST)

पूर्व फुटबॉलर ई हमसाकोया की कोरोना वायरस से मौत

पूर्व फुटबॉलर ई हमसाकोया की कोरोना वायरस से मौत - Former footballer E Hamasakoya dies of corona virus
मल्लापुरम (केरल)। पूर्व संतोष ट्रॉफी फुटबॉलर ई हमसाकोया की शनिवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 वायरस से मौत हो गई जिससे इस संक्रमण से राज्य में मरने वालों संख्या 15 तक पहुंच गई। पाराप्पानांगडी के निवासी हमसाकोया 61 वर्ष के थे और मुंबई में बस गए थे। वह संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र राज्य के लिए खेलते थे और मशहूर क्लब मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्ट्स क्लब के लिए भी खेले थे। वह नेहरू ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेले थे। 
 
वह और उनका परिवार 21 मई को अपने गृहनगर आया था और तब से पृथकवास में थे। उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया और उनका उपचार चल रहा है। 
 
मल्लापुरम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. के सकीना ने कहा कि हमसाकोया के पत्नी और बेटे में सबसे पहले कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 
उन्होंने कहा कि हमसाकोया को सभी संभव मेडिकल उपचार दिया गया लेकिन आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. सकीना ने कहा, ‘उनकी पत्नी और बेटे सबसे पहले संक्रमित मिले। जिसके बाद हमसाकोया भी पॉजिटिव पाए गए और उनका उपचार चल रहा था। उनके बेटे की पत्नी और उसके दोनों बच्चे भी पॉजिटिव आए हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
पृथकवास के नियम के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रूट