सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Former champion Shubhankar Sharma missed the cut in Johannesburg Open
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 नवंबर 2020 (17:15 IST)

'जोहानसबर्ग ओपन' में कट से चूके पूर्व गोल्फ चैंपियन शुभंकर शर्मा

'जोहानसबर्ग ओपन' में कट से चूके पूर्व गोल्फ चैंपियन शुभंकर शर्मा - Former champion Shubhankar Sharma missed the cut in Johannesburg Open
जोहानसबर्ग। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा जोहानसबर्ग ओपन के दूसरे दौर के बाद कट से चूक गए, जबकि उन्होंने 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था। वह पिछले 8 टूर्नामेंट में पहली बार 36 होल में कट हासिल नहीं कर पाए।

उन्होंने लगातार छह टूर्नामेंट में कट हासिल किया था और वे साइप्रस में एफ्रोडाइट हिल्स ओपन में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त 14वें स्थान पर रहे थे। वे अंतिम बार यहां नवंबर 2017 में खेले थे और ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2018 और 2019 में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया।

पहले दौर में ‘क्वाड्रपल बोगी’ के कारण 76 का कार्ड खेलने के बाद उन्होंने दूसरे दौर में आठ ओवर 79 का कार्ड खेला, जिससे वह अगले दौर के लिए जगह नहीं बना सके। सिर्फ शीर्ष 16 खिलाड़ियों को कट में जगह मिली, जबकि शुभंकर संयुक्त 20वें स्थान पर रहे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
शोएब मलिक, हफीज, रियाज और आमिर को ‘ए’ कैटेगरी के क्रिकेटरों के समान फीस देगा PCB