• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football world cup, belgian football team
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (17:46 IST)

बेल्जियम ने पक्की की 'फुटबॉल विश्व कप' में जगह

Football world cup
पेरिस। रोमेलु लुकाकू के गोल की मदद से बेल्जियम यूनान को 2-1 से हराकर फुटबॉल विश्व कप में जगह पक्की करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया तो वहीं लक्जमबर्ग ने फ्रांस को ड्रॉ पर रोककर फिलहाल क्वालीफाई करने से रोक दिया है।
 
मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर लुकाकू ने 74वें मिनट में थॉमस मेयूनिर के क्रॉस को गोल में बदलकर बेल्जियम में 2-1 से बढ़त दिला दी। इस जीत के साथ ही ग्रुप एच में बेल्जियम ने शीर्ष पर रहते हुए विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।
 
इस मैच के तीनों गोल 5 मिनट के अंदर हुए। 70वें मिनट में जॉन वेर्टोंघेन ने बेल्जियम के लिए मैच का पहला गोल किया। टीम की यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रही और कुछ मिनट के बाद ही यूनान के जीका ने जवाबी गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया। हालांकि लुकाकू के गोल ने टीम को विजयी बढ़त दिला दी। रूस में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए बेल्जियम के अलावा अब तक ब्राजील, ईरान, जापान, मैक्सिको और मेजबान रूस ने क्वालीफाई कर लिया है। 
 
विश्व रैंकिग में 136वें स्थान पर काबिज लक्जमबर्ग ने फ्रांस को बराबरी पर रोककर सबको चौंका दिया। 1914 के बाद यह पहला मौका है, जब फ्रांस लक्जमबर्ग को हराने में कामयाब नहीं रहा, हालांकि फ्रांस के लिए राहत देने वाली बात यह है कि ग्रुप ए में वह अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है जबकि स्वीडन दूसरे स्थान पर। 
 
इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में नीदरलैंड्स ने बुल्गारिया को 3-1 से शिकस्त देकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें कायम रखी हैं। नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। ग्रुप बी में स्विट्जरलैंड ने लाटविया को 3-0 से हराने के बाद 8 मैचों में 8 जीत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। इस ग्रुप में यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल दूसरे स्थान पर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शारापोवा अमेरिकी ओपन से बाहर, वीनस और क्विटोवा अगले दौर में