शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football World Cup, Guwahati
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (17:20 IST)

गुवाहाटी में होगा फीफा विश्वकप

गुवाहाटी में होगा फीफा विश्वकप - Football World Cup, Guwahati
गुवाहाटी। अगले वर्ष अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के मैचों की मेजबानी के लिए गुवाहाटी को देश के 5वें शहर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) से हरी झंडी मिल गई है।
फीफा दल और स्थानीय समिति के अधिकारियों ने यहां दौरा करने के बाद गुवाहाटी के स्टेडियम और ट्रेनिंग सुविधाओं की तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए पूर्वोत्तर के शहर को फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए अपनी स्वीकृति दे दी।

टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि नई राज्य सरकार के साथ हमारी समझ बहुत अच्छी है और इससे गुवाहाटी को चुनने में मदद मिली।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भारत में फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी की अहमियत को समझती है और उन्होंने अपना पूरा समर्थन दिया है जिससे पिछले 45 दिनों में बहुत तेजी से काम हुआ है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के असम को स्पोर्ट्स सेंटर बनाने के लक्ष्य को भी यह दर्शाता है। इस दौरान असम के खेल सचिव अजय तिवारी भी मौजूद थे।
 
तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टेडियमों और प्रैक्टिस ग्राउंड को अपग्रेड करने में बहुत मेहनत की है और हम फीफा के फुटबॉल विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए असम को चुने जाने से बहुत खुश हैं। गुवाहाटी से पहले कोच्चि, नवी मुंबई, गोवा और नई दिल्ली को भी फीफा विश्व कप के लिए मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के साथ खेलने का दबाव नहीं था : उथप्पा