मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football returns to Brazil despite Coronavirus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (14:01 IST)

कोरोनावायरस के बावजूद ब्राजील में फुटबॉल की वापसी

कोरोनावायरस के बावजूद ब्राजील में फुटबॉल की वापसी - Football returns to Brazil despite Coronavirus
साओ पाउलो। कोरोनावायरस महामारी के दौरान खेल शुरू करने को लेकर चल रहे विरोध के बावजूद ब्राजील में तीन महीने के बाद रियो लीग के जरिए फुटबॉल की वापसी होगी।
 
रियो डि जेनेरियो की फुटबॉल संस्था ने कहा है कि फ्लेमेंगो और बांगु के बीच गुरुवार को मरकाना के खाली स्टेडियम में रियो लीग का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद वास्को डि गामा और मैकी के बीच रविवार को मैच होगा।
 
इसे ब्राजीली राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो और फ्लेमेंगो की जीत के रूप में देखा जा रहा है जो देश में महामारी के प्रकोप के बावजूद फुटबॉल की वापसी के लिए मुहिम छेड़े हुए थे। 
 
रियो फुटबॉल संघ ने जब लीग का कार्यक्रम घोषित किया तब फ्लेमेंगो क्लब के अध्यक्ष रोडोल्फो लैंडिम राजधानी ब्राजीलिया में बोलसोनारो के साथ ही थे। 
 
ब्राजील में कोविड-19 के कारण अभी तक 45,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अभी यह महामारी अपने चरम पर नहीं पहुंची है। रियो प्रांत में ही 8,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ICC में एक बार फिर बीसीसीआई और मनोहर आमने-सामने