गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football match, football tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (15:17 IST)

दोस्ताना फुटबॉल मैच में जर्मनी ने रूस को 3-0 से एकतरफा अंदाज में हराया

दोस्ताना फुटबॉल मैच में जर्मनी ने रूस को 3-0 से एकतरफा अंदाज में हराया - Football match, football tournament
बर्लिन। पहले हॉफ में लेरॉय सेन, निकलास सुएले और सर्ज नैबरी के गोलों की बदौलत जर्मनी ने रूस को यहां लेइपजिग में खेले गए अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच में 3-0 से एकतरफा अंदाज में पराजित कर दिया है।


जर्मनी के मुख्य कोच जोआकिम लू ने अपनी टीम में कई बदलाव करते हुए इस मैच में कई युवाओं को मौका दिया था जिन्होंने रूस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया।

मेजबान टीम ने शुरुआत से ही रूसी टीम को डिफेंस के लिए मजबूर कर दिया और सात मिनट बाद ही नैबरी के पास पर सेन ने गोल कर जर्मनी को 1-0 की बढ़त दिला दी।

रूस ने हालांकि कई बार मैच में वापसी के लिए अच्छा जोर लगाया लेकिन उसके प्रयास टारगेट से चूक गए। वहीं जर्मनी ने 22वें मिनट में सेन के हैडर की बदौलत बढ़त को दोगुना करने की कोशिश की लेकिन रूसी गोलकीपर आंद्रे लुनेव ने इसे बेकार कर दिया। इसके तीन मिनट बाद ही निकलास ने कार्नर किक से गोल कर स्कोर 2-0 पहुंचा दिया।

रूसी टीम इसके जवाब में कुछ खास नहीं कर सकी जबकि काई हेवर्ट्ज के पास पर नैबरी ने गेंद को बॉक्स में पहुंचाकर जर्मनी के स्कोर में एक और इजाफा करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया।

पहले हॉफ में तीन गोल खाने के बाद रूस के लिए दूसरे हॉफ की शुरुआत में एलेक्से इयोनोव ने 12 मीटर की दूरी से गेंद को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की जिसे जर्मन गोलकीपर मैनुएल नियूर ने बेकार कर दिया। जर्मनी का अब अगला मुकाबला सोमवार को यूईएफए नेशंस लीग में हॉलैंड से होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महिला ट्वंटी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर सांत्वना जीत दर्ज की