सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. La Liga Football Tournament
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 नवंबर 2018 (17:59 IST)

बार्सिलोना को घरेलू मैदान पर मिली शिकस्‍त, मैसी भी नहीं बचा सके हार से

बार्सिलोना को घरेलू मैदान पर मिली शिकस्‍त, मैसी भी नहीं बचा सके हार से - La Liga Football Tournament
बार्सिलोना। बार्सिलोना को रीयाल बेटिस के खिलाफ 3-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो लॉ लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में टीम की दो साल से अधिक समय में घरेलू मैदान पर पहली हार है। चोट के बाद वापसी कर रहे लियोनेल मैसी ने दो गोल दागे, लेकिन बार्सीलोना को हार से नहीं बचा पाए।


बार्सिलोना को कैंप नाऊ में पिछली शिकस्त सितंबर 2016 में अलावेस के खिलाफ मिली थी। बार्सिलोना की टीम इसके बाद 42 मैचों में अजेय रही और उसके इस क्रम का अंत बेटिस ने रविवार को किया। एक अन्य मैच में रीयाल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को उसी के मैदान पर 4-2 से हराया। (वार्ता)