मैसी के चोटिल होने के कारण फीका हुआ बार्सिलोना की जीत का जश्न
बार्सिलोना। दिग्गज फुटबॉलर और बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मैसी दाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण 3 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे।
इस चोट के कारण मैसी स्पेनिश लीग में अगले सप्ताह चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा वे चैंपियंस लीग में बुधवार को इंटर मिलान के खिलाफ घरेलू मैच और 6 नवंबर को इटली में होने वाले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
उन्हें यह चोट शनिवार को कैम्प नाऊ स्टेडियम में सेविला के खिलाफ खेले गए स्पेनिश लीग मैच में लगी। चोटिल होने से पहले मैसी ने मैच में गोल भी दागा था जिससे बार्सिलोना की टीम ने 4-2 से जीत दर्ज की और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
मैसी को यह चोट सेविला के फ्रांको वाजक्येज से टकराने से लगी जिसके बाद उन्हें मैदान पर चिकित्सा मुहैया कराई गई। लेकिन दर्द के कारण वे ज्यादा देर तक मैदान पर रुक नहीं पाए और 26वें मिनट में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मैदान में उतारा गया। बार्सिलोना क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मैसी के परीक्षण में यह पता चला कि उनके दाएं हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर है। वे लगभग 3 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। (भाषा)