मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA World Cup 2018, Russia, England
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (22:47 IST)

फीफा विश्व कप 2018 में इंग्लैंड का कोई रैफरी नहीं होगा

फीफा विश्व कप 2018 में इंग्लैंड का कोई रैफरी नहीं होगा - FIFA World Cup 2018, Russia, England
पेरिस। रूस में होने वाले अगामी फुटबॉल विश्व कप में इंग्लैंड का कोई मैच रैफरी और सहायक नहीं होगा। फीफा की आज जारी सूची में 99 मैच अधिकारियों का नाम है। विश्व युद्ध युग के बाद यह पहली बार है जब फीफा विश्व कप में इंग्लैंड का कोई मैच अधिकारी नहीं होगा।


पिछले सत्र में प्रीमियर लीग से संन्यास लेने वाले रैफरी मार्क क्लाट्टेनबर्ग को फीफा ने पूर्व चयनित समूह में शामिल किया था। लेकिन बड़ी रकम मिलने पर वह सऊदी अरब चले गए, जिससे फीफा के पास इंग्लैंड के किसी रैफरी को रखने का विकल्प नहीं बचा।

इस सूची में यूएफा से मान्यता प्राप्त देशों जर्मनी, तुर्की, रूस, नीदरलैंड, पोलैंड, स्पेन, सर्बिया, इटली, स्लोवेनिया और फ्रांस के रैफरियों को जगह मिली है। ऐसी मान्यता है कि फुटबाल की शुरूआत इंग्लैंड से हुई और उसे एक और झटका इससे भी लगा है कि देश के किसी मैच सहायक को भी इस सूची में जगह नहीं मिली है।

फीफा ने यह फैसला रूस और ब्रिटेन के बीच जारी मौजूदा तनाव के कारण लिया है। फुटबॉल विश्व कप 14 जून से 15 जुलाई तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
हां, मैंने झूठ बोला था : बेनक्राफ्ट