शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ball Tempering Case, Cameron Benkraft, Australia
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (23:14 IST)

हां, मैंने झूठ बोला था : बेनक्राफ्ट

हां, मैंने झूठ बोला था : बेनक्राफ्ट - Ball Tempering Case, Cameron Benkraft, Australia
पर्थ। बॉल टेंपरिंग प्रकरण में नौ महीने का प्रतिबन्ध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर कैमरन बेनक्राफ्ट ने माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने इस प्रकरण में झूठ बोला था। बेनक्राफ्ट ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर बॉल टेंपरिंग को अंजाम दिया था।


स्वदेश लौटने के बाद बेनक्राफ्ट ने कहा, 'मैं खुद से निराश हूं, मैं आप सबसे माफ़ी मांगना चाहता हूं, मुझे अपनी गलती का पछतावा है और मुझे अपनी पूरी जिंदगी इसका पछतावा रहेगा।' 25 वर्षीय बेनक्राफ्ट ने शुरू में पीले रंग की टेप के इस्तेमाल की बात से इनकार किया था लेकिन इस प्रकरण के सामने आने के बाद उन्होंने झूठ बोलने के लिए माफी मांग ली।

बेनक्राफ्ट ने कहा, मैंने झूठ बोला। मैंने टेप के बारे में झूठ बोला। मैं उस स्थिति में घबरा गया था और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने अपने देश में हर किसी को शर्मसार किया है।'

बेनक्राफ्ट के अलावा इस प्रकरण में दोषी और एक-एक साल का प्रतिबंध पा चुके स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी अपने कृत्य के लिए माफ़ी मांग चुके हैं। बेनक्राफ्ट को इस बात का भी बहुत अफ़सोस है कि उन्होंने टीम में अपना स्थान गंवा दिया जबकि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खुशखबर! रेलवे ने की 20000 अतिरिक्त नौकरियों की घोषणा