मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ball Tempering, Daren Lehmann, Coach, Cricket Australia
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 मार्च 2018 (22:41 IST)

इस तरह बच गई कोच डेरेन लेहमैन की जान

इस तरह बच गई कोच डेरेन लेहमैन की जान - Ball Tempering, Daren Lehmann, Coach, Cricket Australia
जोहानसबर्ग। बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 12 महीने और कैमरन बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया है लेकिन कोच डेरेन लेहमैन पर कोई आंच न आने पर सवाल उठाए जा रहे थे।


इन सवालों का जवाब लेहमैन के सवाल से ही मिल गया है, जो उन्होंने वॉकी टॉकी पर 12वें खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब से पूछा था। लेहमैन ने हैंड्सकॉम्ब से पूछा कि मैदान पर यह क्या हो रहा है और उनकी इसी बात ने उन्हें आरोपों के दायरे से बाहर कर दिया।

इससे पहले तक यही माना जा रहा था कि लेहमैन ने हैंड्सकॉम्ब को बेनक्रॉफ्ट से कुछ कहने को कहा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लेहमैन ने वाकी टाकी पर हैंड्सकॉम्ब से कहा था कि वह पता करें कि आखिर मैदान पर क्या हो रहा है।

सदरलैंड ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से भी इस बात की पुष्टि कर ली गई कि लेहमैन ने क्या कहा था। यही कारण है कोच पर कोई आरोप नहीं लगाया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विलियम्सन बोले, वॉर्नर बुरा इंसान नहीं है