रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Vaughan, Former England Cricketer, Ball Tempering
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 मार्च 2018 (23:27 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के दौरान भी की गेंद से छेड़छाड़ : वान

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के दौरान भी की गेंद से छेड़छाड़ : वान - Michael Vaughan, Former England Cricketer, Ball Tempering
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने कहा कि उन्हें पक्का विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल की टेस्ट श्रृंखला के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने की योजना में शामिल होने के लिए आईसीसी ने एक मैच के लिए निलंबित कर रखा है।


स्मिथ ने कहा था कि यह पहला अवसर था जबकि उनकी कप्तानी में ऐसा हुआ लेकिन 2005 में एशेज जीत के दौरान इंग्लैंड के कप्तान रहे वान का मानना है कि ऐसा पिछले कुछ समय से चल रहा है। वान ने बीबीसी से कहा, ‘मैं नहीं मान सकता कि ऐसा पहले नहीं हुआ था।

 उन्होंने कहा, मैंने देखा कि बहुत अधिक क्षेत्ररक्षकों ने बहुत अधिक पट्टियां बांध रखी थी विशेषकर एशेज श्रृंखला के दौरान। वे मिड ऑफ, मिड ऑन पर खड़े रहते थे। आप उनका नाम नहीं लेना चाहते लेकिन वे जानते हैं कि वे कौन हैं।' उन्होंने कहा, ‘मुझे पक्का विश्वास है कि एशेज श्रृंखला के दौरान भी ऐसा हो रहा था। लेकिन इंग्लैंड की 4-0 से हार का कारण यह नहीं है। इंग्लैंड तब भी यह श्रृंखला गंवाता।' (भाषा)