रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia-England T20 matches, T20 cricket series
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 मार्च 2018 (17:14 IST)

टी-20 श्रृंखला : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

टी-20 श्रृंखला : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया - Australia-England T20 matches, T20 cricket series
मुंबई। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिकोणीय टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के औपचारिकता के मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। इस एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य 11.3 ओवरों में हासिल कर लिया। इसके साथ ही पिछले मैच में इंग्लैंड से 8 विकेट से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से किमिंसे ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जेस जोनासेन और मेगान शट को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड की टीम 96 रनों पर आउट हो गई। दोनों टीमें शनिवार को होने वाले फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी हैं जबकि भारत तीनों मैच हारकर बाहर हो गया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही।

सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली 6 और एलिसे विलानी 1 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 2 विकेट पर 12 रन था। इसके बाद एलिसे पैरी ने 32 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए जबकि कप्तान मेग लानिंग ने 28 गेंद में 41 रन जोड़े।

दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 85 रन जोड़े। लानिंग ने 6ठे ओवर में डेनिएले हेजेल को 5 चौके लगाकर 21 रन निकाले। पैरी ने अपनी पारी में 9 और लानिंग ने 8 चौके लगाए। इंग्लैंड की कोई गेंदबाज उन पर अंकुश नहीं लगा सकी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैन के बावजूद रैकिंग में नंबर वन रहेंगे स्टीव स्मिथ