सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Women's Cricket Team, T20 Cricket Series
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (21:17 IST)

भारतीय महिला टीम ने जीती टी-20 सीरीज, रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम ने जीती टी-20 सीरीज, रचा इतिहास - Indian Women's Cricket Team, T20 Cricket Series
केपटाउन। अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (62) के बेहतरीन अर्धशतक के बाद शिखा पांडे और रूमेली धार की तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां दक्षिण अफ्रीका को पांचवें और निर्णायक टी-20 मैच में शनिवार को 54 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 से जीत कर इतिहास रच दिया।


सीरीज का चौथा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को 18 ओवर में 112 रन पर ढेर कर 54 रन से मैच जीत लिया और 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के एक ही दौरे पर दो सीरीज़ जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीती थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दुबई चैम्पियनशिप नहीं खेलेंगे रोजर फेडरर