रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA Under-17 World Cup, FIFA Under-17 World Cup Tickets
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (18:20 IST)

प्रशंसकों को फीफा विश्वकप टिकट पाने का एक और मौका

प्रशंसकों को फीफा विश्वकप टिकट पाने का एक और मौका - FIFA Under-17 World Cup, FIFA Under-17 World Cup Tickets
गुवाहाटी। फीफा अंडर 17 विश्वकप के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी में ऑनलाइन टिकट खरीदने से वंचित रह गए प्रशंसकों को एक और मौका दिया गया है और अब वे स्वयं गुवाहाटी बॉक्स आफिस पर जाकर विश्वकप के लिए टिकट खरीद सकते हैं।
               
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, फीफा की आयोजन समिति ने रूपनाथ ब्राह्म अंतर राज्य बस टर्मिनल के परिसर में टिकट केंद्र स्थापित किया है, जहां से प्रशंसक कैटेगरी दो और तीन के टिकट खरीद सकते हैं। टिकट बॉक्स ऑफिस सुबह 10 बजे से 25 अक्टूबर के शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। हालांकि मैच वाले दिन इसमें परिवर्तन किया जा सकता है।
              
टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, फीफा अंडर 17 विश्वकप मैचों को देखने के लिए पूर्वोत्तर में टिकटों की काफी मांग है। इसलिए हम एक टिकट केंद्र की स्थापना करना चाहते थे ताकि अधिक से अधिक लोग मैच देखने के लिए स्टेडियम का रुख करें। 
                
गुवाहाटी विश्व के कुल नौ मैचों की मेजबानी करेगा। इनमें ग्रुप चरण के छह, राउंड 16 के एक, एक क्वार्टरफाइनल और एक सेमीफाइनल के मैच शामिल हैं। फीफा अंडर 17 विश्वकप का आयोजन छह से 28 अक्टूबर तक देश के छह शहरों में आयोजित की जाएगी। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर कायम