रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. भारतीय मुक्केबाजों के पास 2020 ओलंपिक में पदक जीतने का मौका
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (20:29 IST)

भारतीय मुक्केबाजों के पास 2020 ओलंपिक में पदक जीतने का मौका

Indian boxer
नई दिल्ली। आइबा विश्व युवा महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता अनकुशिता बोरो ने कहा कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों के पास इस बार पदक हासिल करने का अच्छा मौका है।

19 वर्षीय मुक्केबाज़ ने कहा, भारतीय मुक्केबाज़ जो 2020 ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हैं, वे सभी कमाल का अभ्यास कर रहे हैं। उनके पास इस बार ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका रहेगा। असम की निवासी बोरो फिलहाल 'खेलो इंडिया' के तीसरे संस्करण के लिए अभ्यास कर रही हैं।

बोरो ने खेल मंत्रालय द्वारा कराए जा रहे 'खेलो इंडिया गेम्स' की प्रशंसा करते हुए कहा, यह खेल आगामी भारतीय एथलीटों के लिए बहुत अच्छा मंच है। इन खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता है और सीनियरों से खेलने को भी काफी कुछ मिलता है। मैंने पिछले संस्करण में 60 किग्रा में कांस्य जीता था और इस बार मैं यहां स्वर्ण जीतना चाहती हूं।

युवा मुक्केबाज़ ने बुल्गारिया में हुए बालकन युथ इंटरनेशनल चैंपियनशिप और तुर्की में हुए अहमत कोमर्ट चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। 19 वर्षीय मुक्केबाज़ ने कहा, मैं इन खेलों को जीतने के लिए काफी मेहनत कर रही हूं। यह मेरे ही गृह नगर में हो रहे हैं, इसलिए मैं यहां और अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें
भारत ए टीम में शामिल पृथ्वी शॉ का बल्ला चमकेगा न्यूजीलैंड दौरे में