गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Fawad Mirza earns gold medal by defeating olympic Champion
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (14:30 IST)

ओलंपिक चैंपियन को हराकर इस भारतीय घुड़सवार ने जीता स्वर्ण पदक

फवाद मिर्जा ने घुड़सवारी स्पर्धा में जुलिया क्रेज्वेस्की काे पछाड़कर जीता स्वर्ण पदक

Equestrian
एशियाई खेलों के पदक विजेता भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने बुधवार को हुई स्पर्धा में टोक्यों ओलंपिक 2020 के चैंपियन जुलिया क्रेज्वेस्की को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।

आज यहां एफईआई सीसीआई 3-एस व्यक्तिगत स्पर्धा में फवाद मिर्जा ने अपने घोड़े दजारा 4 के साथ 30.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।जुलिया क्रेज्वेस्की को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
INDvsBAN टेस्ट में ग्रीनपार्क का ऐतिहासिक स्कोर बोर्ड ढंका रहेगा पान मसाला विज्ञापन से