• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. India's Anush Agarwalla wins bronze in equestrian individual dressage event at Asian Games
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (17:51 IST)

भारत के अनुष अग्रवाला ने एशियाई खेलों में घुड़सवारी व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

भारत के अनुष अग्रवाला ने एशियाई खेलों में घुड़सवारी व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक जीता - India's Anush Agarwalla wins bronze in equestrian individual dressage event at Asian Games
India At Asian Games : भारत के अनुष अग्रवाला (Anush Agarwalla) ने गुरुवार को एशियाई खेलों में घुड़सवारी प्रतियोगिता की व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। (Anush Agarwalla wins bronze in equestrian individual dressage event at Asian Games)
‘एट्रो’ पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाए जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा पदक हासिल किया।
मलेशिया के बिन मोहम्मद फाथिल मोहम्मद काबिल अम्बाब ने 75.780 अंक के कुल स्कोर से स्वर्ण पदक और हांगकांग के जैकलीन विंग यिंग सियू ने 73.450 अंक से रजत पदक जीता।
 
इस स्पर्धा में शामिल अन्य भारतीय हृदय विपुल छेदा पदक स्पर्धा तक नहीं पहुंच सके और बाहर हो गए। बुधवार को हृदय ने क्वालीफाइंग में पहला स्थान हासिल किया था।
 
इससे पहले Anush Agarwalla ने  Hriday Chheda, Divyakriti Singh और Sudipti Hajela के साथ मिलकर भारत को 41 साल के बाद ड्रेसेज टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिलाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत में जबरदस्त इस्तकबाल से हैं अभिभूत