बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. Equestrian brings laurel to the nation after winning a historic gold after four decades in Asian Games
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (17:03 IST)

41 साल बाद घुड़सवारी में मिला स्वर्ण पदक, एशियाड में मिला तीसरा गोल्ड मेडल

41 साल बाद घुड़सवारी में मिला स्वर्ण पदक, एशियाड में मिला तीसरा गोल्ड मेडल - Equestrian brings laurel to the nation after winning a historic gold after four decades in Asian Games
भारत के लिए एशियाई खेलों से एक खुशखबरी आ रही है।  भारत के हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह और सुदीप्ति हजेला की ड्रेसेज टीम ने मंगलवार को एशियाई खेल घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज टोंगलू घुड़सवारी केंद्र में घुड़सवारी टीमों ने स्पर्धा की शुरुआत की, जहां सभी चार भारतीय घुड़सवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।(Pic Social Media)

चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में घुड़सवारी टीम ने देश के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता। अपने घोड़े एट्रो पर सवार अनुष अग्रवाल 71.088 अंक के स्कोर के साथ सबसे आगे रहे। केमक्सप्रो एमराल्ड पर सवार हृदय छेदा 69.941 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि दिव्यकृति सिंह ने 68.176 अंक हासिल किए और घोड़े चिन्स्की के साथ सुदीप्ति हजेला ने 66.706 अंक अपने नाम किए।

भारतीय टीम के कुल स्कोर में सर्वश्रेष्ठ तीन स्कोर अनुष अग्रवाल - 71.088, हृदय छेदा - 69.941, दिव्यकृति सिंह- 68.176 का कुल जोड़ स्कोर 209.205 रहा और उसने स्वर्ण पदक जीता।वहीं चीन की हुआंग झुओकिन (68.176), राव जियायी (69.265) और लैन चाओ (67.441) को संयुक्त जोड़ 204.882 स्कोर रहा और उसे रजत पदक मिला।
हांगकांग, चीन ने चान सामंथा ग्रेस (65.353), हो यूएन यान एनी (68.323) और सिउ जैकलीन विंग यिंग (71.176) का कुल जोड़ स्कोर 204.852 रहा और उसने कांस्य पदक जीता।

व्यक्तिगत रैंकिंग के अनुसार, अनुष अग्रवाल और हृदय छेदा सिउ जैकलीन विंग यिंग के बाद दिन के दूसरे और तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। सभी चार भारतीय घुड़सवार बुधवार को व्यक्तिगत ड्रेसेज इंटरमीडिएट 1 चरण में एक्शन में नज़र आएंगे।


उल्लेखनीय है कि घुड़सवारी टीम को 41 साल बाद इस खेल में स्वर्ण पदक मिला है। इससे पहले 1982 एशियन खेल में पहली बार घुड़सवारी में भारत को मेडल मिला था। यह पिछले 4 दशकों में भारतीय टीम का घुड़सवारी में पांचवा स्वर्ण पदक है लेकिन ड्रैसेज प्रतिस्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक है।

प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर घुड़सवारी टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में मंगलवार को देश के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय घुड़सवारी टीम को बधाई दी है।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “ यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद, हमारी घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है!

हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृत सिंह ने टीम के रूप में अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।”