बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Exhibition match between former hockey stars
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (17:16 IST)

कलिंगा स्टेडियम के उद्घाटन पर पूर्व हॉकी सितारों के बीच होगा प्रदर्शनी मैच

Dhanraj Pillai
भुवनेश्वर। अपने जमाने के दिग्गज हॉकी खिलाड़ियों धनराज पिल्लै और दिलीप टिर्की की टीमों के बीच 10 अक्टूबर को यहां नवीनीकृत कलिंगा स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा। पिल्लै और टिर्की अपनी अपनी टीमों की अगुवाई करेंगे जिनमें पूर्व और वर्तमान राष्ट्रीय टीमों के कई खिलाड़ी शामिल हैं।
 
 
इस मैच में जो जाने-पहचाने चेहरे खेलते हुए नजर आएंगे उनमें पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह, वीरेन रासकुइन्हा, दीपक ठाकुर आदि शामिल हैं। यह मैच कलिंगा स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर खेला जाएगा जिसका नवीनीकरण किया गया है। इसी स्टेडियम में 28 नवंबर से पुरुष विश्व कप के मैच खेले जाएंगे।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
धनराज पिल्लै की टीम : धनराज पिल्लै (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), वीरेन रासकुइन्हा, सरदार सिंह, प्रभुजोत सिंह, संदीप सिंह, वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, कोठाजीत सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, चिंगलेन्साना सिंह, सिमरनजीत सिंह, हार्दिक सिंह, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह।
कोच : हरेन्द्र सिंह।
 
दिलीप टिर्की की टीम : दिलीप टिर्की (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), इग्नेस टिर्की, वीआर रघुनाथ, दीपक ठाकुर, मनप्रीत सिंह, दीपसन टिर्की, रुपिंदर पाल सिंह, सूरज करकरे, नीलम संजीप जेस, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, सुमीत, नीलकांत शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, सुमीत कुमार। कोच : क्रिस सिरिएलो। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टी-10 लीग में आइकन प्लेयर बने वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी