1 अक्टूबर से शुरू होगा फेनेस्ता ओपन टेनिस टूर्नामेंट
नई दिल्ली। घरेलू राष्ट्रीय टेनिस में श्रेष्ठता का प्रतीक फेनेस्ता ओपन राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट एक अक्टूबर से शुरू हेागा। फेनेस्ता ओपन अपने 24वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इसे अंडर-18 लड़के तथा लड़कियों के वर्ग में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है जिसमें युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलता है।
अंडर-18 वर्ग में सिद्धांत बंटिया खिताब के प्रबल दावेदार होंगे जो इस वर्ग की सूची में नंबर एक खिलाड़ी हैं। उन्हें नंबर दो मेग भार्गव कुमार पटेल, घरेलू सर्किट के जाने माने खिलाड़ी अर्जुन काधे और आठवें नंबर के मनीष सुरेश कुमार से चुनौती मिलेगी। प्रो खिलाड़ी वीएम रंजीत भी शीर्ष स्थान के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
महिला वर्ग में जील देसाई और महक जैन खिताब की दावेदार होंगी। पिछले वर्ष इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।