शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Murray Judy Murray
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (16:22 IST)

चोटिल एंडी मरे की मां बोलीं, वापसी में जल्दबाजी नहीं करेगा बेटा...

Andy Murray
वुहान। विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे की मां जूडी मरे ने कहा कि कुल्हे की चोट के कारण पिछले कुछ समय से कोर्ट से दूर रहा उनका बेटा पूरी तरह से वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करेगा। फेड कप में ब्रिटेन की पूर्व कप्तान रहीं जूडी ने कहा, एंडी मरे पूरी तरह फिट होने के लिए आतुर हैं।


एंडी मरे 2016 में रैंकिंग में शीर्ष पर थे लेकिन इस साल की शुरुआत में कुल्हे के ऑपरेशन के बाद खेल से दूर रहने के कारण उनकी रैंकिंग 311 हो गई है। फिलहाल वे चुनिंदा टूर्नामेंटों में ही खेल रहे हैं। मरे अभी चीन में शेनझेन ओपन में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त डेविड गोफ्फिन को सीधे सेट में मात दी।

31 साल का यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद सिर्फ एक और टूर्नामेंट में खेलेगा, जो बीजिंग में होगा। चीन के इस शहर में हो रहे वुहान ओपन में कोचिंग देने पहुंचीं जूडी ने कहा, उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। वे फिलाडेल्फिया रिहैब विशेषज्ञ के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, वे आराम करने पर पूरा ध्यान दे रहे, ताकि अगले (2019) सत्र में वे पूरी तरह से फिट रहें। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
डी आर्की शॉर्ट का बड़ा स्कोर, शिखर धवन को पीछे छोड़ा