सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Murray
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (17:53 IST)

मरे सिटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, मारियस कोपिल को हराया

मरे सिटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, मारियस कोपिल को हराया - Andy Murray
वॉशिंगटन। चोट से वापसी कर रहे पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाडी एंडी मरे रोमानिया के मारियस कोपिल को हराकर सिटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। विश्व रैंकिंग में फिलहाल 832वें स्थान पर काबिज मरे ने इस एटीपी एवं डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता में 93वें रैंकिंग वाले खिलाड़ी को 6-7, 6-3, 7-6 से शिकस्त दी।
 
 
3 ग्रैंडस्लैम खिताब के विजेता मरे बारिश से प्रभावित इस मैच के पहले सेट में 5-0 से आगे थे लेकिन उन्होंने लगातार 7 प्वॉइंट गंवा दिए औरे कोपिल ने यह सेट 7-6 से अपने नाम कर लिया। मरे ने दूसरे सेट में आसानी से 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में हालांकि उन्हें कड़ी टक्कर मिली लेकिन अनुभव का फायदा उठाकर उन्होंने कोपिल को मात दी।
 
दाएं कूल्हे के ऑपरेशन के 11 महीने बाद जून में कोर्ट पर वापसी करने वाले मरे सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए में ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के एलेक्स डि मिनौर के खिलाफ खेलेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत के लिए मिला 194 रनों का लक्ष्य