गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Murray, hip injury
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (20:37 IST)

कूल्हे की चोट के कारण एंडी मरे की मुश्किलें बढ़ीं

कूल्हे की चोट के कारण एंडी मरे की मुश्किलें बढ़ीं - Andy Murray, hip injury
लंदन। ब्रिटेन के एंडी मरे ने आज कहा कि कूल्हे की चोट के कारण उनके सत्र में आगे के टूर्नामेंटों में खेलने की संभावना काफी कम है। इसी चोट के कारण मरे को अमेरिकी ओपन से बाहर होने के लिए बाध्य होना पड़ा था।
 
हाल में विश्व रैंकिंग के शीर्ष पर स्पेन के राफेल नडाल से पिछड़ने वाले मरे जून में स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका के खिलाफ फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पांच सेट में हार के बाद से चोट से परेशान हैं।
 
स्काटलैंड का यह 30 वर्षीय खिलाड़ी जुलाई में विंबलडन में खेला लेकिन क्वार्टर फाइनल में अमेरिकार के सैम क्वैरी से हार गया।
 
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से पिछले कुछ महीनों से कूल्हे की चोट से परेशान रहने के बाद मैं बीजिंग और शंघाई में आगामी प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा और पूरी संभावना है कि विएना और पेरिस में सत्र की अंतिम दो प्रतियोगिताओं में भी नहीं खेल पाऊं।’
ये भी पढ़ें
फीफा दिग्गजों के चहेते फुटबॉलर हैं डिएगो मेराडोना