फेडरर ने कहा, मरे के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ
लंदन। रोजर फेडरर का मानना है कि एंडी मरे ने विंबलडन से अपना नाम वापस लेकर सही फैसला किया। फेडरर ने जोर देकर कहा कि 2 बार के विजेता मरे के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ है।
मरे विंबलडन की शुरुआत से 24 घंटे से भी कम समय पहले रविवार को टूर्नामेंट से हट गए। उन्हें डर था कि लंबे समय से चली आ रही कूल्हे की उनकी चोट 2 हफ्ते तक 5 सेट के टेनिस के बाद बढ़ सकती है।
8 बार के विंबलडन चैंपियन फेडरर ने कहा कि यह निश्चित तौर पर कड़ा फैसला होगा लेकिन यह फैसला उसने अपने करियर और जीवन के लिए किया है। यह संभवत: समझदारीभरा फैसला है। वह यहां खेलने के लिए सब कुछ झोंक देता और यही कारण है कि इससे पीड़ा पहुंचती है। (भाषा)