गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Denmark Open, Indian players, PV Sindhu, Saina Nehwal
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (16:04 IST)

डेनमार्क ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी सिंधू, साइना

डेनमार्क ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी सिंधू, साइना - Denmark Open, Indian players, PV Sindhu, Saina Nehwal
ओडेन्से (डेनमार्क)। ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और साइना नेहवाल मंगलवार से यहां शुरू होने वाले डेनमार्क ओपने बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी।
 
 
सिंधू को यहां तीसरी वरीयता दी गई है जबकि विश्व में 11वें नंबर की साइना है। सिंधू महिला एकल के पहले दौर में अमेरिका की बीवेन झांग से भिड़ेगी जबकि साइना का सामना हॉगकॉग की चेयुंग नगान यी से होगा। 
 
पुरुष एकल में विश्व में 6वें नंबर के किदाम्बी श्रीकांत पर भारतीय उम्मीदें टिकी रहेंगी। उन्हें टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता दी गई हैं। श्रीकांत का सामना डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिनगस से होगा जबकि बी साई प्रणीत चीन के हुआ युक्सियांग का सामना करेंगे। एक अन्य भारतीय समीर वर्मा को हालांकि पहले दौर में ही चीन के तीसरे वरीय शी युक्वी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। 
 
एच एस प्रणय को भी कोरिया के 6वीं वरीयता प्राप्त सोन वान हो से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। एम्सटर्डम में अपना पासपोर्ट गंवाने के बाद भारत सरकार से मदद मांगने वाले पारूपल्ली कश्यप पुरुष एकल ड्रॉ में शामिल नहीं हैं। 
 
पुरुष एकल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी पहले दौर में किम एस्ट्रुप और आंद्रेस स्कारूप रामुसेन की स्थानीय जोड़ी से होगा। 
अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मिश्रित युगल के पहले दौर में सियो सियुंग जेइ और चाइ युजुंग की कोरियाई जोड़ी से भिड़ेंगे।
 
पोनप्पा ने महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी से जोड़ी बनाई है और पहले दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की एरियल ली और सिडनी ली से होगा। 
ये भी पढ़ें
कभी विंडीज के इस गेंदबाज से खौफ खाते थे कोहली, सौरव गांगुली पहनते थे हरभजन के जूते, क्रिकेट के अनसुने किस्से