रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Delhi Half Marathon's Ambassador
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (16:42 IST)

पूर्व ओलंपिक चैंपियन सान्या रिचर्ड्स रॉस बनीं 'दिल्ली हॉफ मैराथन' की एम्बेसेडर

Sanya Richards Ross
फाइल फोटो

नई दिल्ली। 'दिल्ली हॉफ मैराथन' के लिए लंदन ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता एथलीट अमेरिका की सान्या रिचर्ड्स रॉस को अंतरराष्ट्रीय इवेंट एम्बेसेडर बनाया गया है। ट्रैक एंड फील्ड एथलीट सान्या 400 मीटर में सबसे तेज अमेरिकी धाविका थीं।

उन्होंने 2006 आईएएएफ विश्व कप में 400 मीटर रेस में 48.70 सेकंड का समय लेकर खिताब जीता था। 21 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हॉफ मैराथन-2018 की इवेंट एम्बेसेडर बनने पर खुशी जताते हुए सान्या ने कहा कि मेरे लिए दुनिया की लोकप्रिय हॉफ मैराथनों में शुमार दिल्ली हॉफ मैराथन का एम्बेसेडर बनना गर्व की बात है।

हॉफ मैराथन में भागने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। हर वर्ष इस रेस से जुड़ने वाले एथलीटों की संख्या में भारी इजाफा होता जा रहा है। मैं अपनी भूमिका को लेकर बहुत खुश हूं। मेरी कोशिश सभी को प्रेरणा देने की होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूएस ओपन में हार के बाद चाइना ओपन से हटीं सेरेना विलियम्स