गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo, Globe Soccer Award, Star Football
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (00:33 IST)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मिला 'ग्लोब सॉकर अवार्ड'

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मिला 'ग्लोब सॉकर अवार्ड' - Cristiano Ronaldo, Globe Soccer Award, Star Football
दुबई। रियाल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लगातार दूसरे और कुल चौथी बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर 'ग्लोब सॉकर' पुरस्कार से नवाज़ा गया है। रोनाल्डो व्यक्तिगत रूप से इस ट्रॉफी को लेने के लिए हालांकि समारोह में मौजूद नहीं थे।


पुर्तगाल के रोनाल्डो को फुटबॉल एजेंट यूरोपियन संघ (ईएफएए) और यूरोपियन क्लब संघ (ईसीए) द्वारा दिए जाने वाले ग्लोब सॉकर अवॉर्ड से वर्ष 2016 में भी नवाजा गया था। इसके अलावा वर्ष 2011 और 2014 में भी यह ट्रॉफी जीत चुके हैं। पुर्तगाली खिलाड़ी ने समारोह में अपना वीडियो संदेश देकर सभी को इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर धन्यवाद दिया।

उन्होंने इटली के एलेसांद्रो डेल पिएरो से यह अवॉर्ड लिया। उन्होंने संदेश में हंसते हुए कहा 'मेरे पास बहुत सारे अवॉर्ड हैं लेकिन मेरे दोस्तों घबराएं नहीं इनके लिए मेरे पास काफी जगह है।' रोनाल्डो ने कहा 'मेरे लिए यह खास मौका है और मैं इस ट्रॉफी को हासिल करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं।

रोनाल्डो ने कहा, मैं अपने टीम साथियों, कोच और रियाल मैड्रिड को धन्यवाद करना चाहता हूं। मेरे लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहा है और मैंने बहुत ट्रॉफी जीतीं। मैं उन लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे लिए वोट किया।' स्टार फुटबॉलर के क्लब रियाल मैड्रिड को सर्वश्रेष्ठ क्लब तथा कोच जिनेदिन जिडान को सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार से नवाज़ा गया।

जिडान ने अवार्ड लेने के बाद कहा" मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं खुद के और क्लब के लिए यह अवॉर्ड लेने आया हूं। इसका मतलब है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।' फुटबॉलर फ्रांसेस्को टोटी और कार्लस पुयोल को प्लेयर करियर अवॉर्ड, मार्सेलो लिप्पी को कोचिंग करियर अवॉर्ड तथा स्पेन के ला लीगा को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ लीग के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने अमेरिकी डाक सेवा से पूछा - अमेजन से कम पैसे क्यों ले रहे...