शुक्रवार, 23 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo breaks all records with his youtube channel, gains 1 million subscribers in just 90 minutes
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (13:46 IST)

Cristiano Ronaldo ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, 90 मिनट में हिला डाला पूरा Youtube

Cristiano Ronaldo ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, 90 मिनट में हिला डाला पूरा Youtube - Cristiano Ronaldo breaks all records with his youtube channel, gains 1 million subscribers in just 90 minutes
(Credit : Cristiano Ronaldo Instagram)

Cristiano Ronaldo Youtube Channel : ग्लोबल आइकॉन और सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत में तो कई रिकॉर्ड अपने नाम करते आए हैं लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और बड़ा रिकॉर्ड आने नाम कर लिया है। हालही में रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल लांच किया है जिसका नाम है ‘UR’, उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी और लांच करने के सिर्फ 90 मिनट बाद उनके 10 लाख से ज्यादा subscribers हो गए।  यह YouTube के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने इतनी तेज गति से इतने कम समय में इतने ज्यादा subscribers पाए हों। 
 
इतना ही नहीं, 24 घंटों के अंदर रोनाल्डो के यूट्यूब अकाउंट की सब्सक्राइबर संख्या 10 मिलियन तक पहुंच गई, जो एक और विश्व रिकॉर्ड है। रोनाल्डो ने चैनल के शुरुआती दिन को वीडियो एक टीज़र ट्रेलर था जिसमे वे अपने साथी जॉर्जीना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) के साथ एक मजेदार Quiz Game खेलते हैं। चैनल पर रोनाल्डो की Madame Tussauds में अपने Wax Figure से मुलाकात की एक क्लिप भी दिखाई।

 
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो की कैप्शन में कहा, ' इंतजार खत्म हुआ। मेरा यूट्यूब चैनल आ गया है।


सब्सक्राइब करें और मुझे इस नई जर्नी में Join करें। पूर्व रियल मेड्रिड स्टार और पांच बार बैलन डी’ अवॉर्ड जीतने वाले रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर (Al-Nassr FC) के लिए खेलते हैं।

रोनाल्डो की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फोल्लोविंग लिस्ट है, X (पूर्व Twitter) पर उनके 112.5 Million Followers, Facebook पर 170 Million Followers और Instagram पर 636 Million Followers हैं। 
 
39 साल का यह फुटबॉलर अब अपने करियर के अंतिम चरण पर है, हाल ही में उन्होंने यूरो 2024 में भाग लिया था, लेकिन अपनी टीम को खिताब नहीं दिला सके। उनकी फिटनेस कमाल की है जिसकी वजह से लगता है कि वे कुछ साल और खेल सकते हैं लेकिन उनकी गोल करने की क्षमता पर प्रभाव दिखने लगा है। यूरोपीय अभियान में जब उनकी टीम को गोल की जरुरत थी वे नाकाम रहे थे।

रिटायरमेंट के बाद रोनाल्डो लगता है अन्य व्यवसाय और कंटेंट क्रिएशन में चले जाएंगे, वे Brand Endorsements से भी खूब पैसा कमाते हैं। इसके अलावा उनका खुद का बड़ा बिजनेस भी है जिसमें वह फैशन लाइफस्टाइल के अलावा CR7 के नाम से होटल चेन चलाते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान का सहायक कोच बना यह पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज