• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. कोरोनावायरस महामारी के स्थगित काउंटी क्रिकेट सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (15:16 IST)

कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित काउंटी क्रिकेट सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा

County cricket season | कोरोनावायरस महामारी के स्थगित काउंटी क्रिकेट सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को घोषणा की कि स्थगित काउंटी क्रिकेट सत्र 2020 अंतत: 1 अगस्त से शुरू होगा। काउंटी सत्र अप्रैल में शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था जबकि ईसीबी ने अपने नए टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' को भी 2021 तक टाल दिया।
काउंटी चैंपियनशिप के प्रारूप पर फैसला 18 प्रथम श्रेणी काउंटी जुलाई की शुरुआत में करेगी और इसके बाद नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। ईसीबी ने बयान में कहा कि 2020 में महिला घरेलू क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता भी जताई गई लेकिन नए एलीट घरेलू ढांचे की योजना को टाला जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला घरेलू सत्र की तैयारी और योजना सरकार और मेडिकल पेशेवरों की सलाह पर निर्भर करेगी, क्योंकि खिलाड़ियों, स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। खिलाड़ी 1 जुलाई को या इससे पहले ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर सकते हैं और सत्र की योजना में लाल और सफेद गेंद के क्रिकेट के विभिन्न विकल्प शामिल हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ होगी, जो जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेली जाएगी। कोरोनावायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मार्च से ठप है। (भाषा)