शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Corona epidemic break may be beneficial for Barcelona: Messi
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 मई 2020 (13:50 IST)

कोरोना महामारी के कारण मिला ब्रेक बार्सिलोना के लिए फायदेमंद हो सकता है : मेसी

कोरोना महामारी के कारण मिला ब्रेक बार्सिलोना के लिए फायदेमंद हो सकता है : मेसी - Corona epidemic break may be beneficial for Barcelona: Messi
बार्सिलोना। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण मिला लंबा ब्रेक बार्सिलोना के लिए फायदेमंद साबित होगा। मेसी ने शुक्रवार को स्पेनिश खेल दैनिक ‘स्पोर्ट’ से कहा, ‘शायद इस ब्रेक से हमें फायदा मिलेगा, लेकिन हमें देखना होगा जब हम प्रतियोगिता में खेलना शुरू करेंगे क्योंकि तभी सच्चाई पता चलेगी।’ 
 
बार्सिलोना और स्पेन की फुटबॉल लीग 12 मार्च के बाद से बंद हैं। मेसी ने हालांकि बार्सिलोना के लिए इस ब्रेक को अच्छा बताने के लिए कारण नहीं बताया लेकिन उनके साथी स्ट्राइकर लुईस सुआरेज का चोट से वापसी करना निश्चित रूप से एक कारण होगा। 
 
उन्होंने कहा, ‘जब खेल रोका गया था तो हम जिस तरह खेल रहे थे, उससे हम कभी भी चैंपियंस लीग नहीं जीत पाते। मुझे अपने साथी खिलाड़ियों पर कोई शक नहीं है लेकिन हम जिस तरह से खेल रहे थे, उससे ऐसा नहीं कर पाते।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
पलायन का दर्द : जीवन का सबसे बुरा वक्त देखा, अब कभी गांव नहीं छोड़ेंगे...