'2020 ओलंपिक' तक नंदी रहेंगे दीपा के कोच
अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने जिमनास्ट दीपा करमाकर के 2020 टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के मद्देनज़र उनके कोच बिसेश्वर नंदी को कार्यकाल विस्तार दिया है। राज्य सरकार ने मंत्रि परिषद की शनिवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया। सूचना मंत्री भानू लाल साहा ने बताया कि नंदी का कार्यकाल दीपा की तैयारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा नंदी आगामी ओलंपिक के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं इसलिए हमने फैसला किया है कि उन्हें उनके पद पर बनाए रखा जाए। हमने उन्हें अभी एक वर्ष का विस्तार दिया है, लेकिन इसे 2020 टोक्यो ओलंपिक तक आगे बढ़ा दिया जाएगा ताकि दीपा की तैयारियों में बाधा न आए।
नंदी के मार्गदर्शन में दीपा रियो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की एकमात्र जिमनास्ट थीं और काफी कम अंतर से पदक से चूक गई थीं। वह 50 वर्षों में पहली जिमनास्ट रहीं, जिन्होंने ओलंपिक में हिस्सा लिया। नंदी को उनकी मेहनत के लिए गुरुओं को दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार द्रोणाचार्य सम्मान से भी नवाज़ा गया था। (वार्ता)