लिएंडर पेस और जैक सॉक 'सिटी ओपन' के पहले राउंड में बाहर
वॉशिंगटन। वाइल्ड कार्ड भारत के लिएंडर पेस और अमेरिका के जैक सॉक को 1,895,290 डॉलर की इनामी राशि वाले सिटी ओपन एटीपी टूर टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। भारतीय-अमेरिकी जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर और जॉन पीयर्स की जोड़ी ने लगातार सेटों में 7-5, 6-2 से पराजित किया।
ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने पहले सर्व पर 77 फीसदी अंक जीते और दूसरे सर्व पर उन्हें 65 फीसदी अंक मिले। डी मिनॉर और पीयर्स की जोड़ी ने 8 में से 4 ब्रेक अंक भुनाए जबकि 2 में से एक का बचाव किया। उन्होंने मैच में 6 एस लगाए और 2 डबल फाल्ट किए। पेस और सॉक ने दूसरी ओर मैच में 3 एस लगाए और 2 डबल फाल्ट किए।
उन्होंने पहले सर्व पर 63 फीसदी अंक हासिल किए और दूसरे सर्व पर केवल 42 फीसदी अंक ही जीत पाए। उन्होंने 8 में से 4 ब्रेक अंक बचाए लेकिन 2 में से एक ही बार विपक्षियों की सर्विस तोड़ पाए। वाइल्ड कार्ड सॉक को वहीं पुरुष एकल के पहले राउंड में भी हार झेलनी पड़ी जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के जार्डन थॉम्पसन ने 7-5, 6-3 से हराया। अन्य मुकाबलों में तीसरी सीड रूस के दानिल मेदवेदेव ने वाइल्ड कार्ड अमेरिका के बोजोर्न फ्राटेंगेलो को एकल के दूसरे राउंड में आसानी से 6-3, 6-4 से एक घंटे 14 मिनट में हराया।
इससे पहले बोजोर्न ने 2016 के सिटी ओपन उपविजेता इवो कार्लोविच को पहले दौर में 6-4, 6-7(14), 7-6(5) से 2 घंटे 32 मिनट तक चले मैराथन संघर्ष में हराया था। फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा ने कनाडा के क्वालिफायर ब्रेडेन शिनर को 6-4, 7-6(2) से 80 मिनट में हराया।
फोटो सौजन्य : टि्वटर