सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. champions league borussia dortmund draw with barcelona on lionel messi return
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (12:23 IST)

चोट के बाद पहली बार मैदान में उतरे लियोनेल मैसी, बार्सिलोना ने डोर्टमंड को बराबरी पर रोका

Lionel Massey
डोर्टमंड। चोट के बाद वापसी कर रहे लियोनल मैसी मौजूदा सत्र में पहली बार बार्सिलोना की ओर से मैदान पर उतरे, लेकिन चैंपियंस लीग के पहले मैच में मंगलवार को बोरूसिया डोर्टमंट ने टीम को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। मैसी पिंडली की चोट के कारण सत्र के शुरुआती मैचों से बाहर रहे थे।
 
बार्सिलोना की टीम हालांकि भाग्यशाली रही कि डोर्टमंड की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। डोर्टमंड के कप्तान मार्को रियूस ने पेनल्टी पर गोल करने का मौका गंवाया जबकि दूसरे हॉफ में भी टीम कई मौकों को भुनाने में विफल रही।
 
इस ड्रॉ के बाद ग्रुप एफ में सभी 4 टीमों के 1-1 अंक हैं। इससे पहले इंटरमिलान और स्लाविया प्राग ने भी मंगलवार को 1-1 से ड्रॉ खेला था।
ये भी पढ़ें
चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधु दूसरे दौर में, साइना पहले दौर में ही बाहर