मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani wins 22nd IBSF World Billiards title
Written By
Last Modified: रविवार, 15 सितम्बर 2019 (21:47 IST)

भारत के पंकज आडवाणी ने जीता 22वां विश्व बिलियर्ड्स खिताब

भारत के पंकज आडवाणी ने जीता 22वां विश्व बिलियर्ड्स खिताब - Pankaj Advani wins 22nd IBSF World Billiards title
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स प्रतियोगिता में अपना म्यांमार के ने थ्वे ओ को रविवार को म्यांमार के मांडले में आयोजित आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स प्रतियोगिता के फाइनल में 6-2 से हराकर खिताब जीत लिया। आडवाणी का यह 22वां विश्व खिताब है।
 
आडवाणी का पिछले साल भी ओ से मुकाबला हुआ था और उन्होंने ओ को पराजित कर खिताब जीता था। म्यांमार के थ्वे ओ का इस हार के साथ अपना पहला विश्व खिताब जीतने का सपना टूट गया।
 
आडवाणी की खिताब की भूख बरकरार : आडवाणी ने यह मुकाबला 150 (145)-4, 151 (89)-66, 150 (127)-50(50), 7-150(63,62), 151(50)-69(50), 150(150)-0, 133(64)-150(105), 150(74)-75(63) से जीता।
 
अपने 22वें विश्व खिताब पर आडवाणी ने कहा कि हर बार जब भी मैंने विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है मेरे दिमाग में एक बात स्पष्ट रहती है कि मेरा मनोबल ऊंचा रहे। यह खिताब इस बात का सबूत है कि मेरे अंदर खिताब की भूख लगातार बनी हुई है।
 
लगातार चौथे साल बने विश्व विजेता : बिलियर्ड्स के छोटे फॉर्मेट 150-अप में आडवाणी लगातार चौथे वर्ष विश्व स्तर पर विजेता रहे हैं। अपनी उपलब्धि पर आडवाणी ने कहा कि यह ऐसा फॉर्मेट है जिसमें मुकाबला बहुत नजदीकी होता है और इसके बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। ऐसे फॉर्मेट में लगातार चार वर्ष खिताब जीतना और पिछले पांच वर्षों में पांच बार खिताब जीतना वाकई ख़ास है।
 
भारत के सबसे सफल खिलाड़ी : बिलियर्ड्स में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी आडवाणी ने ब्रिटेन में कुछ समय गुजारने के बाद 2014 से फिर से देश के लिए खेलना शुरू किया और उसके बाद से हर वर्ष बिलियर्ड्स या स्नूकर या फिर दोनों में एक विश्व खिताब जरूर जीता।
       
पंकज आडवाणी से साबित की श्रेष्ठता : पंकज आडवाणी और ओ के बीच लगातार दूसरे वर्ष फाइनल खेला गया और इस खेल के मास्टर आडवाणी ने 6-2 की स्कोरलाइन से मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। आडवाणी ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और 145, 89 और 127 के ब्रेक लगाते हुए 3-0 की बढ़त बना ली। ओ ने हालांकि फिर 63 और 62 के ब्रेक लगाए लेकिन आडवाणी की श्रेष्ठता के आगे वह असहाय बने रह गए। 
 
ओ का शतकीय ब्रेक भी जब काम न आया : आडवाणी ने अगले दो फ्रेम जीत लिए जिसमें 150 का ब्रेक भी शामिल था। ओ ने अपना एकमात्र शतकीय ब्रेक जब लगाया, लेकिन तब तक मुकाबला उनके हाथ से निकल चुका था। भारतीय खिलाड़ी ने फिर 74 का ब्रेक लगाते हुए मैच समाप्त कर दिया और एक और विश्व खिताब अपनी झोली में डाल लिया। ओ को लगातार दूसरे वर्ष रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
क्यू स्पोर्ट्स के लीजेंड : भारतीय खिलाड़ी ने इस तरह साबित किया कि प्रदर्शन में निरंतरता रखने वाले वह भारत के सबसे सफल एथलीट हैं। वह 2003 से विश्व स्तर पर लगातार यह काम करते आ रहे हैं। क्यू स्पोर्ट्स में उनके पास किसी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा विश्व खिताब हैं और वह निर्विवाद रूप से क्यू स्पोर्ट्स के लीजेंड बन गए हैं।
      
पंकज आडवाणी के अगले पड़ाव : पंकज आडवाणी अपना 22वां विश्व खिताब जीतने के बाद अब आईबीएसएफ विश्व सिक्स-रेड स्नूकर और वर्ल्ड टीम स्नूकर चैंपियनशिप का रूख करेंगे। सिक्स-रेड स्नूकर इस खेल का छोटा प्रारूप है जबकि वर्ल्ड टीम स्नूकर चैंपियनशिप इस खेल का पूरा 15-रेड प्रारूप है।
ये भी पढ़ें
pro kabaddi league : दबंग दिल्ली ने गुजरात को 34-30 से दी शिकस्त