रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. caroline wozniacki China Open Tennis
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (21:53 IST)

वोज्नियाकी मशक्कत के बाद दूसरे दौर में

वोज्नियाकी मशक्कत के बाद दूसरे दौर में - caroline wozniacki China Open Tennis
बीजिंग। विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज कैरोलिन वोज्नियाकी को आज यहां चाइना ओपन के पहले दौर में स्थानीय प्रबल दावेदार से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन वह जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं।
 
इस दानिश खिलाड़ी ने 6-1, 6-7, 6-1 से जीत दर्ज की और अब वह दूसरे दौर में अनास्तासिया  पावलयुचेंकोवा से भिड़ेंगी।वोज्नियाकी को पिछले हफ्ते वुहान ओपन में शुरूआती दौर से बाहर हो गई थी, जिन्हें यूनान  की मारिया साकारी से हार का मुंह देखना पड़ा था।
 
वहीं गत चाइना ओपन चैम्पियन एग्निस्का रादवांस्का ने जर्मनी की क्वालीफायर कैरीना विदोफ्ट  को 7-5, 6-3 से पराजित किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी स्पिनरों ने रोमांचक बनाया मैच