पाकिस्तानी स्पिनरों ने रोमांचक बनाया मैच
अबुधाबी। पाकिस्तानी स्पिनरों ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को उसकी दूसरी पारी में चार विकेट चटकाते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है।
श्रीलंकाई टीम ने मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 40 ओवर में 69 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए। हालांकि उसके पास अभी छह विकेट सुरक्षित रहते हुए 66 रन की महत्वपूर्ण बढ़त है। उसके बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस (16 रन) और सुरंगा लकमल (2) नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं।
पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने 25 रन पर दो विकेट निकाले। उन्होंने ओपनर दिमुथ करूणारत्ने (10) को सस्ते में आउट किया जबकि कप्तान दिनेश चांडीमल (7) को भी सस्ते में आउट कर श्रीलंका का दिन की समाप्ति तक चौथा विकेट चटकाया।
उनके साथ असाद शफीक और हैरिस सोहेल ने सात-सात रन देकर कौशल सिल्वा (25) और लाहिरू तिरिमाने (7) को अपना शिकार बनाया। हालांकि श्रीलंकाई टीम के लिए बढ़त के बावजूद सोमवार को मैच के अंतिम दिन मुश्किलें कम नहीं हैं। टीम के भले ही छह विकेट सुरक्षित हैं लेकिन उसने अपने शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से चार को गंवा दिया है। नाइटवाचमैन लकमल अब कुशल मेंडिस के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।
अनुभवी पाकिस्तानी स्पिनर यासिर की गेंदबाजी के साथ खराब अंपायरिंग ने भी श्रीलंका को नुकसान पहुंचाया और दिमुथ को आउट दे दिया गया जबकि रिप्ले में साफ था कि न ही उनका ग्लब और बल्ला गेंद के संपर्क में पहुंचा।
अगले दो विकेट भी श्रीलंका ने फिर दबाव में गंवा दिए। कप्तान चांडीमल भी दबाव की स्थिति में टीम को उबार नहीं सके और 30 गेंदों में सात रन ही बना सके। श्रीलंकाई टीम 65 रन पर चार विकेट गंवाकर फिलहाल अच्छी स्थिति में तो नहीं है और इसने पाकिस्तान को जीत की महक दे दी है। (वार्ता)