गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Carolina Marin, year 2018, PBL
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (22:43 IST)

2018 मेरे लिए रोमांचक होने वाला है : मारिन

2018 मेरे लिए रोमांचक होने वाला है : मारिन - Carolina Marin, year 2018, PBL
नई दिल्‍ली। रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की बैडमिंटन स्टार कैरोलिना मारिन ने कहा है कि 2018 उनके लिए काफी रोमांचक होने वाला हैं, क्योंकि अगले साल उनके सामने कई चुनौतियां हैं, जिससे पार पाकर वे अधिक से अधिक खिताब जीतना चाहती हैं।
 
दो बार की विश्व चैंपियन मारिन ने यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के 23 दिसंबर से शुरु होने वाले तीसरे संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम से इतर कहा, अगले साल कई चुनौतियां हैं, जिससे पार पाकर मैं अधिक से अधिक खिताब हासिल करना चाहती हूं। 2018 मेरे लिए काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि अगले वर्ष पीबीएल के अलावा और लगातार तीन टूर्नामेंट होंगे। ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि सभी खिलाड़ियों के लिए यह काफी मुश्किल साल होने वाला है और देखते हैं कि क्या होता है। 
 
पीबीएल के तीसरे संस्करण मेंहैदराबाद हंटर्स की उम्मीदें पूर्व नंबर एक मारिन पर टिकी रहेंगी। मारिन के अलावा इस टीम में यो एओन सेओंग, ली ह्यून जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इसके अलावा बी साई प्रणीत की मौजूदगी से भी टीम को काफी मजबूती मिलेगी। 
 
पूर्व नंबर एक मारिन ने कहा, पिछले साल की तुलना में यह वर्ष भी मेरे लिए काफी अच्छा रहा है क्योंकि इस वर्ष मैंने कई टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया और कुछ में खिताब जीते, लेकिन यह वर्ष अब समाप्त होने वाला है और मैं अपना सारा ध्यान अगले वर्ष पर दे रही हूं। मारिन इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू के हाथों हार गई थीं।
 
स्पेनिश खिलाड़ी ने पीबीएल के तीसरे संस्करण में नए नियमों के बारे में कहा, मुझे लगता है कि एकल खिलाड़ियों पर इसका उतना असर नहीं पड़ेगा, जितना कि युगल खिलाड़ियों पर पड़ेगा। युगल खिलाड़ियों के लिए नए नियम काफी चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन देखते हैं वे इससे कैसे पार पाते हैं?
 
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मारिन ने सिंधू और यामागुची के बीच दुबई सीरीज के फाइनल मुकाबले को लेकर कहा, निश्चित रूप से यह फाइनल मुकाबला काफी देर तक चला, लेकिन यदि आपको खिताब जीतना है तो ऐसे लंबे और कड़े मुकाबलों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
2018 में क्या सफलताएं अर्जित करना चाहती हैं साइना नेहवाल?