Italian Open : अल्कारेज ने इटैलियन ओपन में खचानोव को हराया
Italian Open quarter-finals: स्टार खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने मंगलवार को कड़े मुकाबले में कैरेन खचानोव (Karen Khachanov) को हराकर इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अल्कारेज ने 24वें नंबर के खिलाड़ी खचानोव के खिलाफ 6-3, 3-6, 7-5 से जीत दर्ज की। खचानोव के खिलाफ पांच मैच में यह अल्कारेज की पांचवीं जीत है।
अल्कारेज ने कहा, शारीरिक रूप से मैं थोड़ा संघर्ष कर रहा था। शरीर के किसी भी हिस्से में कोई दर्द नहीं था। मैं बस थका हुआ था। मुझे बहुत दौड़ना पड़ा। जिस तरह से मैंने हर अंक के लिए संघर्ष किया, उस पर मुझे बेहद गर्व है।
पिछले महीने बार्सीलोना ओपन के फाइनल के दौरान दाहिने पैर में चोट लगने के कारण अल्कारेज मैड्रिड ओपन से हट गए थे। उनके बाएं पैर में भी चोट लगी थी।
अप्रैल में मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब जीतने वाले अल्कारेज ने मौजूदा सत्र में क्ले कोर्ट पर 12 मैच जीते हैं और एक मैच गंवाया है।
चार बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन अल्कारेज क्वार्टर फाइनल में जैक ड्रैपर से भिड़ेंगे जिन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए कोरेनटिन मोटेट (Corentin Moutet) को 1-6, 6-4, 6-3 से हराया।
अल्कारेज ने ड्रैपर के खिलाफ तीन मैच जीते हैं जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मार्च में दोनों खिलाड़ियों के बीच कैलिफोर्निया के इंडियन वेल्स में हुए मुकाबले में ड्रैपर (Jack Draper) ने जीत दर्ज की थी।
महिला एकल में जैस्मिन पाओलिनी (Jasmine Paolini) ने डियाना श्नाइडर (Diana Shnaider) के खिलाफ पहले सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए 6-7, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की और 2014 में सारा इरानी के बाद रोम में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली इटली की पहली महिला खिलाड़ी बनीं। पाओलिनी की युगल जोड़ीदार सारा 2014 में फाइनल में सेरेना विलियम्स (Serena Williams) से हार गईं थी। (भाषा)