गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Candidates Chess, Gukesh maintains joint lead position, Vidit, Praggnanandhaa clinch big wins
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (16:09 IST)

Candidates Chess : प्रज्ञानांनदा और विदित जीते, गुकेश ने ड्रा के बाद संयुक्त बढ़त कायम रखी

Candidates Chess : प्रज्ञानांनदा और विदित जीते, गुकेश ने ड्रा के बाद संयुक्त बढ़त कायम रखी - Candidates Chess, Gukesh maintains joint lead position, Vidit, Praggnanandhaa clinch big wins
Candidates Chess :  ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानांनदा (R Praggnanandhaa) और विदित गुजराती (Vidit Gujrathi) ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण जीत हासिल की जबकि डी गुकेश (Gukesh) ने भारतीय पुरुष टीम के लिए छठे दौर में ड्रा से संयुक्त शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
 
प्रज्ञानानंदा ने अजरबेजान के निजात अबासोव (Nijat Abasov) पर जीत दर्ज की जबकि गुजराती ने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा (Firouaz Alizera) को पराजित किया। गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा (Hikaru Nakamura) से ड्रा खेला।


 
अभी टूर्नामेंट में आठ दौर बचे हैं। 17 साल के गुकेश और इयान नेपोमनियाच्ची ने पुरुष वर्ग में चार चार अंक से संयुक्त बढ़त बनाए रखी है।
 
FIDE के ध्वज के अंतर्गत खेल रहे रूस के नेपोमनियाच्ची ने अमेरिका के शीर्ष वरीय फैबियानो कारूआना से ड्रा खेला।
 
हालांकि महिला वर्ग में भारत को निराशा मिली क्योंकि आर वैशाली को रूस की कैटेरिना लाग्नो से हार का सामना करना पड़ा। प्रज्ञानानंदा की बड़ी बहन वैशाली को अगर वापसी करनी है तो उन्हें काफी बेहतर खेल दिखाना होगा।
 
कोनेरु हम्पी को भी हार झेलनी पड़ी, उन्हें चीन की टिंग्जी लेई ने मात दी जबकि बुल्गारिया की नुरग्युल सालिमोवा को रूस की एलेक्सांड्रा गोरयाचिकिना से हार मिली।

प्रज्ञानानंदा और कारूआना 3.5 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं जबकि गुजरात और नाकामुरा तीन तीन अंक से संयुक्त पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
 
अलीरेजा और निजात अबासोव साल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के मध्य चरण में 1.5 अंक लेकर जूझ रहे हैं।
 
महिला वर्ग में चीन की झोंग्यी टान ने यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक पर जीत हासिल की। उनके छह मैच में 4.5 अंक हैं और उनसे आधा अंक पीछे गोरयाचिकिना दूसरे स्थान पर हैं।
 
कैटरीना लाग्नो 3.5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं और लेई से आधा अंक आगे हैं।
 
वैशाली और सालिमोा दोनों के 2.5 अंक हैं जबकि हम्पी और मुजिचुक दो दो अंक लेकर तालिका में निचले स्थान पर हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
अंपायर के फैसले से असहमति जताने पर गिल पर लग सकता है जुर्माना (Video)