गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. All games drawn in final round, R Praggnanandhaa finishes joint second
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (13:48 IST)

Prague Masters : अंतिम दौर में ड्रा हुई सभी बाजियां, प्रज्ञानानंदा संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे

अंतिम दौर में 10 खिलाड़ियों के बीच पांच ड्रा रहे।

Prague Masters : अंतिम दौर में ड्रा हुई सभी बाजियां, प्रज्ञानानंदा संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे - All games drawn in final round, R Praggnanandhaa finishes joint second
Prague Masters : भारतीय खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने गुरुवार को यहां प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम दौर में जीत का भरसक प्रयत्न किया लेकिन उन्हें चेक गणराज्य के डेविड नवारा (David Navara) से अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।
 
प्रज्ञानानंदा इस बात से संतुष्ट हो सकते हैं कि वह कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में शीर्ष भारतीय के तौर पर खेलने उतरेंगे जो टोरंटो में चार हफ्ते बाद कराया जाएगा।

अंतिम दौर में 10 खिलाड़ियों के बीच पांच ड्रा रहे।
 
उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर Nodirbek Abdusattorov (छह अंक) का विजयी अभियान जारी रहा और उन्होंने ईरान के Parham Paghsoodloo को हराकर एक दौर शेष रहते ही खिताब जीत लिया।
 
प्रज्ञानानंदा के अलावा माघसूदलू और चेक गणराज्य के एनगुएन थाई डाई वान के नौ में से पांच पांच अंक रहे।
 
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश के रोमानिया के रिचर्ड रैपर्ट और डेविड नावारा के साथ 4.5 अंक रहे।
 
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय विदित गुजराती (Vidit Gujrathi) तीन अंक से अंतिम स्थान पर रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हेजलवुड के जोश के आगे होश खो बैठे कीवी, पूरे दिन में गिरे 14 विकेट