शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Canadian Open Badminton Tournament
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जुलाई 2019 (17:44 IST)

जयराम, सौरभ वर्मा और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन के दूसरे दौर में

Canadian Open Badminton Tournament,। जयराम, सौरभ वर्मा और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन के दूसरे दौर में - Canadian Open Badminton Tournament
कालगैरी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम, सौरभ वर्मा और लक्ष्य सेन ने यहां कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के शुरुआती दिन अपने मुकाबलों में विपरीत जीत दर्ज करते हुए पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
 
जयराम ने वापसी करते हुए स्थानीय खिलाड़ी हुआंग गुओजिंग पर 21-15, 20-22, 21-15 से जीत हासिल की और अब उनका सामना इंग्लैंड के 5वें वरीयता प्राप्त राजीव ओसेफ से होगा।
 
राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ और एशियाई जूनियर चैंपियन लक्ष्य को हालांकि अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने सीधे गेम में जीत प्राप्त की।
 
सौरभ ने शुरुआती दौर के मैच में कनाडा के एंटोनियो लि को 21-18, 21-13 से जबकि लक्ष्य ने इंग्लैंड के चुन कार लुंग को 21-7, 21-8 से शिकस्त दी। सौरभ कनाडा के बीआर संकीर्थ से जबकि लक्ष्य चीन के वेंग होंग यांग से भिड़ेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रातोरात इंटरनेट पर छाने वाली बुजुर्ग फैन को मैच टिकटों का तोहफा देंगे विराट कोहली