गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. China, badminton, Sudirman Cup
Written By
Last Modified: रविवार, 26 मई 2019 (23:57 IST)

बैडमिंटन की महाशक्ति चीन ने 11वीं बार जीता सुदीरमन कप

Sudirman Cup। बैडमिंटन की महाशक्ति चीन ने 11वीं बार जीता सुदीरमन कप - China, badminton, Sudirman Cup
नैनिंग। बैडमिंटन की महाशक्ति चीन ने रविवार को फाइनल में जापान को 3-0 से हराकार 11वीं बार मिश्रित बैडमिंटन टूर्नामेंट सुदीरमन कप का खिताब जीत लिया।
 
विश्व चैंपियनशिप 2018 के विजेता ली जुनहुई और लियू युचेन ने पुरुष युगल में जापान के हीरोयूकी इंडो और यूता वातानाबे की जोड़ी को 54 मिनट में 21-18, 21-10 से हरा चीन को बढ़त दिला दी।
 
तीसरे रैंक की यूफेई ने महिला एकल मुकाबले में चौथे रैंक की अकाने यामागुची को 17-21, 21-16 ,21-17 से हराकर चीन को 2-0 से आगे कर दिया।

पुरुष एकल मुकाबले में तीसरे रैंक के शी यूकी ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोता को 15-21, 21-5 ,21-11 से पराजित कर खिताब चीन की झोली में डाल दिया।
 
इससे पहले चीन ने वर्ष 1995, 1997, 1999, 2001, 2005, 2007, 2009, 2011, 2013 और 2015 में  इस कप को अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें
तेंदुलकर का बड़ा बयान, तो बल्लेबाजी टीम पर लगे सात रन का जुर्माना