गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina and Sameer lose with India in Sudirman Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मई 2019 (17:21 IST)

साइना और समीर की हार के साथ सुदीरमन कप में भारत का सफर समाप्त

साइना और समीर की हार के साथ सुदीरमन कप में भारत का सफर समाप्त - Saina and Sameer lose with India in Sudirman Cup
नेनिंग (चीन)। भारतीय शटलरों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बुधवार को यहां सुदीरमन कप 2019 में भारत का ग्रुप 1 डी में चीन के खिलाफ 0-5 की एकतरफा हार के साथ सफर समाप्त हो गया। 
 
स्टार शटलर साइना नेहवाल और समीर वर्मा से भारत को काफी उम्मीदें थीं लेकिन दोनों ही अपने अपने मुकाबले हार गए। समीर को पुरुष एकल में चेन लोंग के हाथों 17-21, 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को वांग यफान और हुआंग डोंगपिंग की जोड़ी के हाथों 5-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी। 
 
पुरुष युगल मुकाबले में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीन गेमों तक संघर्ष किया लेकिन हान चेंगकाई और झू हाओडोंग से उन्हें 21-18, 15-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी। 
महिला एकल में हालांकि साइना से काफी उम्मीदें थीं जिन्होंने सबसे अधिक निराश किया और चेन यूफेई के हाथों मात्र 33 मिनट में वह 12-21, 17-21 से मुकाबला गंवा बैठीं। साइना मलेशिया के खिलाफ खेलने नहीं उतरी थीं। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को चेन किंगचेन और जिया यिफान के हाथों 12-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। 
 
यह सुदीरमन कप 2019 में भारत की लगातार दूसरी हार है, इससे पहले मंगलवार को उसे मलेशिया से 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी। सुदीरमन कप के पिछले 2017 संस्करण में भारत ने क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई थी जहां उसे चीन से हार झेलनी पड़ी थी। इससे पहले भारत वर्ष 2011 में भी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था।
ये भी पढ़ें
EVM पर घमासान, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोशल मीडिया पर विपक्ष से पूछे 6 सवाल